अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों के सुव्यवस्थिकरण के लिए
सवाई माधोपुर, 21 जुलाई। आगामी विधानसभा आम चुनाव के दौरान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों के सुव्यवस्थिकरण की कार्यवाही के सम्बन्ध में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी कृष्ण कुणाल ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से निर्वाचन सम्बन्धी अधिकारियों की बैठक ली।
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन सम्बन्धी अधिकारियों को निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किसी भी मतदाता को मतदान करने के लिए 2 किलोमीटर से अधिक दूरी तय नही करनी पडे, सभी मतदान केन्द्रों पर सभी मूलभूत सुविधाऐं उपलब्ध रहे। जीर्णशीर्ण या क्षतिग्रस्त भवनों को उसी मतदान क्षेत्र में उपयुक्त भवन में स्थानान्तरित करने के प्रस्ताव तैयार कर विभाग को प्रेषित किए जाए।
उन्होंने कहा कि 1425 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केन्द्रांें के भी सुव्यवस्थिकरण के प्रस्ताव तैयार किये जावें। भवन परिवर्तन के प्रस्ताव तैयार करने से पूर्व विद्यमान भवन के क्षतिग्रस्त या अनुपयोगी होने का सक्षम अधिकारी से प्रमाण पत्र प्राप्त करें।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों के सुव्यवस्थिीकरण के प्रस्ताव ईआरओनेट 0.2 पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन प्रेषित किये जाऐगें। इस सम्बन्ध में भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग के तकनीकी अधिकारियों द्वारा जिले के निर्वाचन सम्बन्धी अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया।
प्रशिक्षण में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी सवाई माधोपुर कपिल शर्मा तथा निर्वाचन विभाग के अधिकारियों/कार्मिकों ने भाग लिया।