महेश प्रगति संस्थान के सत्र 2024-27 के लिए एमपीएस पब्लिक स्कूल, छापरी में चुनाव सम्पन्न


कृष्ण गोपाल तोषनीवाल अध्यक्ष, सुशील मरोटिया मंत्री, कंवरलाल पोरवाल कोषाध्यक्ष सर्वसम्मति से हुए निर्वाचित

भीलवाडा। महेश प्रगति संस्थान के सत्र 2024-27 के लिए सर्वसम्मति से कृष्ण गोपाल तोषनीवाल अध्यक्ष, सुशील मरोटिया मंत्री, कंवरलाल पोरवाल कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी कैलाश दरगड ने बताया कि संस्थान द्वारा संचालित विद्यालय एमपीएस पब्लिक स्कूल, छापरी प्रांगण में आयोजित चुनाव कार्यक्रम में चांदमल सोमानी, सत्यनारायण मंत्री द्वारा प्रस्ताव रखा गया, उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से समर्थन किया। संस्थान के मुख्य संरक्षक ट्रस्टी लादूराम बांगड़, श्रीगोपाल राठी ने बताया कि महेश प्रगति संस्थान की साधारण सभा का आयोजन रखा गया। मंत्री सुशील मरोटिया ने वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। कोषाध्यक्ष कंवरलाल पोरवाल ने वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया। साधारण सभा में बद्रीनारायण लढ़ा, बाबु लाल कोगटा, कैलाश काबरा, हरिनारायण मोदानी, गजानन्द बजाज, गणेश राम काबरा, अशोक बाहेती, राधेश्याम चेचाणी, अक्षय कोठारी सहित सभी संरक्षक ट्रस्टी, ट्रस्टी, आजीवन सदस्य उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  गौतम आश्रम ट्रस्ट सदस्यों की आपात बैठक सम्पन्न
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now