आईएमए भीलवाडा ब्रांच के 2025-27 सत्र के लिए चुनाव निर्विरोध रूप से हुए सम्पन्न


डॉ.दुष्यंत शर्मा अध्यक्ष, डॉ. कुलदीप नाथावत महासचिव, डॉ. सुनिल कुमार मित्तल कोषाध्यक्ष हुए र्निवाचित

आईएमए मरीज एंव जनता के बीच में एक सेतु का कार्य करेगी: डॉक्टर दुष्यंत शर्मा

भीलवाडा। इंडियन मेडिकल ऐसोसिएशन (आईएमए) भीलवाडा ब्रांच के 2025 – 27 सत्र के लिए कोंसिल चुनाव निर्विरोध रूप से चुनाव अधिकारी बी.एम भारद्वाज एवं डॉक्टर अशोक खटवानी के तत्वाधान में हुए। जिसमे अध्यक्ष पद पर डॉक्टर दुष्यंत शर्मा उपाध्यक्ष पद पर डॉक्टर मनीष चौधरी, डॉक्टर विट्ठल भारद्वाज एवं महासचिव पद पर डॉक्टर कुलदीप नाथावत एवम कोषाध्यक्ष पद पर डॉक्टर सुनिल कुमार मित्तल निर्विरोध रूप से र्निवाचित हुए। मनोनित सदस्य के रूप में डॉक्टर नरेश कुमार पोरवाल उपाध्यक्ष, डॉक्टर प्रशांत आगाल एवं डॉक्टर जयराज वैष्णव सहसचिव पद पर मनोनित किये गये। एंव कार्यकारणी सदस्यों के करने के नाम कार्यभार ग्रहण करने के बाद जारी किये जायेगे। नवनिवार्चित अध्यक्ष डॉक्टर दुष्यंत शर्मा ने कहा की आईएमए सामाजिक एवं रचनात्मक कार्य के साथ डॉक्टरो के हितो के लिए रक्षा करेगी किसी भी चिकित्सक के साथ गलत नही होने देगी एवं कोई भी चिकित्सक गलत कृत्य करता पाया जाता है तो उसका साथ भी नही देगी। मरीज एंव जनता के बीच में आइएमए एक सेतु का कार्य करेगी। एंव सरकारी योजना का लाभ जनता को सही रूप मिले इसका पुरा प्रयास करेगी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now