अग्रवाल समाज (संघ) सवाईमाधोपुर के चुनाव संपन्न


गोविंद बरनाला जिलाध्यक्ष महामंत्री गोविंद गोयल कोषाध्यक्ष मांगीलाल गर्ग बने

गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। जिले भर के 250 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।:अग्रवाल समाज (संघ) सवाईमाधोपुर के चुनाव दिनांक 30 मार्च रविवार को अग्रवाल भवन स्टेशन रोड गंगापुर सिटी पर सम्पन्न हुये। चुनाव अधिकारी राधामोहन गोयल ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में जिले की सभी इकाइयों ने भाग लिया। जिसमें जिले की 61इकाईयों के अध्यक्ष, महामंत्री, प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अध्यक्ष पद पर गोविंद बरनाला गंगापुर सिटी, डॉ संगीत गर्ग सवाईमाधोपुर, महामंत्री पद पर गिर्राज गर्ग, गोविंद गोयल, कोषाध्यक्ष पद पर राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, मांगीलाल गर्ग ने निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लिया। मतदान की प्रक्रिया के पश्चात गोविंद बरनाला गंगापुर सिटी से जिलाध्यक्ष पद पर, महामंत्री पद पर गोविंद नारायण गोयल सवाईमाधोपुर, कोषाध्यक्ष पद पर मांगीलाल गर्ग शिशो लाब बोली निर्वाचित घोषित हुए। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को समाज के पदाधिकारियों व उपस्थित अग्रवाल बन्धुओं ने माला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारी ने प्रमाण पत्र देकर शपथ दिलाई।

अग्रवाल समाज (संघ) सवाईमाधोपुर के चुनाव संपन्न

इस अवसर पर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश गुट्टा, प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र गर्ग, अग्रवाल समाज निवर्तमान जिलाध्यक्ष राजेश गोयल बोली, अग्रवाल समाज समिति गंगापुर सिटी अध्यक्ष घनश्याम दास बजाज, अग्रवाल समाज बोली अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता, दीपक सिंघल पूर्व उपसभापति, संजय गोयल, सभापति शिवरतन अग्रवाल वेद प्रकाश मंगल वासुदेव बंसल सवाईमाधोपुर शहर अध्यक्ष ब्रजेश गर्ग, सवाईमाधोपुर हाउसिंग बोर्ड अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, उदेई मोड गंगापुर सिटी अध्यक्ष पंकज गुप्ता, दुर्लभ गोयल,वजीरपुर अध्यक्ष, बाटोदा, मलारना डूंगर, मिर्जापुर अध्यक्ष लक्ष्मी महोली,खिरनी, खंडार,गंडावर, मेई कला,वालेर ,छाण, बहरावंडा खुर्द, बहरावंडा कलां,चौथ का वरबाड़ा, भगवतगढ़, शिवाड़,ईसरदा, शेरपुर, अजनोटी, सूरवाल,लोहरवाड़ा,कुणडेरा, फलोदी, बोली, मलारना डूंगर, मलारना चौड, मलारना स्टेशन,भाडोती,जस्टाना, पीपल्दा खिरनी,शिश लास,पीपल वाडा,गादोता,गंगवाडा,बपुई,लाखन पुर,भेडोली,कालोडा,कोडयाई, मित्रपुरा, जीवली टोकसी, मच्छीपुरा,कुनकटा कलां, तलावड़ा,बामनबडोदा, सेवा शयारौली,खणडीप, पीलोदा, रेलवे महूंकला, वजीरपुर, बड़ी उदेई,कुसांय रायपुर, बामनवास, बाटोदा, बरनाला,पलासोद,बैराडा,पिपलाई, वजीरपुर, वजीरपुर ग्रामीण सहित जिले के सैकड़ों बन्धुओं की उपस्थिति में चुनाव सम्पन्न हुये। इस मौके पर जिलेवार से आए जिला अग्रवाल समाज केपदाधिकारी और प्रतिनिधियों का दुपट्टा औढ़ाकर स्वागत में सम्मान किया चुनाव प्रक्रिया में अल्पाहार व सहभोज की व्यवस्था रही।

यह भी पढ़ें :  भाजपा शहर मंडल की संगठनात्मक बैठक भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ शैलेश सिंह की अध्यक्षता में हुई आयोजित
Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now