गंगापुर सिटी में जिला संयोजक रूपसिंह मीणा के नेतृत्व में एवं चुनाव पर्यवेक्षक महेश गुप्ता प्रधानाचार्य उमरी एवं सह पर्यवेक्षक मनीष जारेडा प्रधानाचार्य जाट बड़ौदा की देख रेख में संपन्न किए गए सभी पदों पर सर्व सम्मति से निर्विरोध चयन किया गया जिसमें ब्लॉक संरक्षक मदन मोहन गौतम ,सभाध्यक्ष गिरिराज प्रसाद शांडिल्य,ब्लॉक अध्यक्ष हरिमन मीना को बनाया गया इसी प्रकार ब्लॉक महामंत्री पर सुमरथ मीना ,ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन जाट, कोषाध्यक्ष कमलेश मीना, उपाध्यक्ष महेंद्र गुर्जर गंगापुर सिटी को निर्वाचित किया गया सभी पदाधिकारियों को चुनाव पर्यवेक्षक द्वारा शपथ दिलाई गई । जिला संयोजक रूपसिंह मीना ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहां की ब्लॉक गंगापुर सिटी का रेसला संगठन जिले का सबसे मजबूत संगठन है जिसे और मजबूत बनाए रखना नवीन कार्यकारणी के लिए एक चुनौती होगी उस चुनौती का आप सबको मिलकर सामना करना होगा और ब्लॉक की सदस्यता का लक्ष्य शत प्रतिशत प्राप्त करना होगा । ब्लॉक के गठन में जिला सह संयोजक बनिराम मीना ,हेमंत शर्मा,मुस्ताक ,धर्मेंद्र गुप्ता ,सतीश शर्मा,शिवराज मीना, राजकुमार मीना ,वीरेंद्र अग्रवाल,अखिलेश मीणा , मुकेश , गोविंद सिंघल, नरसी मीणा ,विनोद , भरत लाल जाटव ,रहमान ,अजय आदि लगभग सैकड़ों रेसला के सदस्य उपस्थित थे ।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।