चंदबाला महिला मंडल शास्त्री नगर के चुनाव सम्पन्न


निःस्वार्थ भाव से की गई सेवा से किसी का भी किया जा सकता है हृदय परिवर्तन: नीता बाबेल

सर्वसहमति से दुबारा से निर्विरोध नीता बाबेल बनी अध्यक्षा, मंत्री सिंघवी, कोषाध्यक्ष झामड़

भीलवाडा।दूसरों के प्रति निःस्वार्थ सेवा का भाव रखना ही जीवन में कामयाबी का मूलमंत्र है। निःस्वार्थ भाव से की गई सेवा से किसी का भी हृदय परिवर्तन किया जा सकता है। हमें अपने आचरण में सदैव सेवा का भाव निहित रखना चाहिए, जिससे अन्य लोग भी प्रेरित होते हुए कामयाबी के मार्ग पर अग्रसर हो सकें। यह बात चंदबाला महिला मंडल की निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्षा नीता बाबेल ने कही। बाबेल ने कहा कि पद सेवा के लिए है ना की स्वार्थ के लिए होता है। एक अकेला व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता है सबके सहयोग से ही कार्य संभव हो सकता है। इससे पुर्व अहिंसा भवन शास्त्री नगर मे चंदबाला महिला मंडल की मीटिंग आयोजित हुई। जिसमें सैकड़ों महिलाओं की उपस्थित रही और सभी महिलाओं सदस्यों की सर्व सहमति से दुबारा अध्यक्ष पद पर नीता बाबेल के साथ ही मंत्री रजनी सिंघवी, कोषाध्यक्ष सुनीता झामड़ को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। उसके पश्चात उपाध्यक्ष वनिता बाबेल, अनु बापना, लाड़ पीपाड़ा, प्रमुख संरक्षिका मंजु पोखरना, संरक्षिका मंजु बापना सलाकार पद पर उमा आँचलिया और कांता छाजेड, सहमंत्री पद पर कोमल सालेचा, संगठन मंत्री निशा बापना, प्रचार प्रसार मंत्री रश्मि लोढ़ा, और शिक्षा मंत्री सरोज मेहता का चयन किया गया। अंत मे अध्यक्षा नीता बाबेल ने सभी का आभार ज्ञापित किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now