दिगंबर जैन समाज महिला प्रकोष्ठ के चुनाव सम्पन्न


सवाई माधोपुर 11 मई। सकल दिगंबर जैन समाज की महिला प्रकोष्ठ के त्रिवर्षीय चुनाव रविवार को आलनपुर स्थित दिगंबर जैन मंदिर आतिशय क्षेत्र चमत्कार परिसर में चुनाव अधिकारी हरसीलाल जैन श्रीमाल व अशोक पांड्या के निर्देशन में संपन्न हुए।
समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि इस दौरान नगर परिषद क्षेत्र के मंदिर प्रबंधनो द्वारा चयनित महिला सदस्यो ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनीषा बाकलीवाल व महामंत्री पद पर रिंकू संघी को चुना गया। साथ ही इन्हें अपनी कार्यकारिणी गठित करने का अधिकार प्रदान किया। सौहार्दपूर्ण संपन्न चुनाव पर समाज अध्यक्ष अशोक बड़जात्या सहित प्रबुद्धजनो ने खुशी प्रकट करते हुए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और जिनेंद्र देव से उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अंत में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने सभी सदस्यों एवं चुनाव अधिकारियों का आभार प्रकट कर उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी को संगठन हित व सामाजिक सरोकारों को सदस्यों के सहयोग से निभाने की भावना प्रकट की।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now