राजस्थान पशु चिकित्सक संघ जिला शाखा के चुनाव संपन्न


सवाई माधोपुर 24 मार्च। राजस्थान पशु चिकित्सक संघ जिला शाखा सवाई माधोपुर के चुनाव रणथम्भौर रोड स्थित एक होटल में संपन्न हुए। संघ की ओर से निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर बालाराम गुर्जर ने सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न करवाये।
उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद पर डॉ. वीरेंद्र सिंह गुर्जर, उपाध्यक्ष डॉ. राकेश चन्द बैरवा, महासचिव डॉ. राजकुमार अग्रवाल, मुख्य प्रवक्ता डॉ. रामसिंह मीणा, मीडिया प्रभारी डॉ. महावीर मथुरिया, कोषाध्यक्ष डॉ. आशीष जैन, मुख्य सचेतक डॉ. सुरेश चन्द मीणा व संयुक्त सचिव पद पर डॉ. ऐश्वर्य भारद्वाज तथा संरक्षक पद पर डॉ. राजीव गर्ग निर्विरोध निर्वाचित हुए। इस दौरान नवगठित कार्यकारिणी को मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई।
कार्यक्रम के दौरान पशुपालन विभाग सवाई माधोपुर के संयुक्त निदेशक डॉ. राजीव गर्ग, पशुधन विकास के उपनिदेशक डॉ. विशाल अरोड़ा, राजस्थान वेटरिनरी डॉक्टर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. राजेश रोशन मीणा, डॉ. चंद्रप्रकाश मीणा रणथंभौर टाइगर रिजर्व, डॉ. टी.सी. जैन, डॉ. अंजली गंगवाल, डॉ. विनोद कुमार मीणा, डॉ. ओमप्रकाश वर्मा, डॉ. नरेश गोयल, डॉ. धर्मेंद्र सिंहल, डॉ. टीकम अग्रवाल, डॉ. विनोद बैरवा, डॉ. हिमांशु जायसवाल, डॉ. सुरेंद्र सिंह चौधरी, डॉ. राहुल कुमार मीणा सहित जिले के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now