कुशलगढ़|राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ बांसवाड़ा के चुनाव हुए जिसमें चुनाव अधिकारी गणेश लाल पाटीदार जोलाना ने जगमोहन गरासिया को अध्यक्ष एवं बापू लाल कटारा को महामंत्री को सर्व सम्मति से अध्यक्ष एवं महामंत्री की घोषणा की गई। संघ के जिला अध्यक्ष जगमोहन गरासिया को निर्विरोध अध्यक्ष बनने पर मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के प्रचंड नागर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मोहम्मद जाहिद सहायक प्रशासनिक अधिकारी राकेश पारगी जितेंद्र भोई दशरथ गवरिया हीरालाल निनामा मीनाक्षी वैष्णव ने अभिनंदन किया।