सुबह 7 बजे से 12 बजे तक रहेगा पावर कट 5 घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
नदबई- में आज 33 केवी नदबई प्रथम लाइन पर शिफ्टिंग एवम मरम्मत कार्य के चलते 33/11 केवी सब स्टेशन डहरा रोड़ नदबई पर सुबह 7:00 बजे से 12:00 बजे तक विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। कनिष्ठ अभियंता सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि, जिससे डहरा रोड़, नदबई जीएसएस से सम्बंधित 11 केवी फीडर खेड़ीदेवीसिंह, उद्योग, सिटी तृतीय, कासगंज , पिपरऊ व नामखेड़ा फीडर प्रभावित रहेंगे।