नदबई-हलैना सड़क मार्ग पर रेलवे फाटक के समीप टूटे दो विद्युत पोल
नदबई|हलैना सडक मार्ग पर रेलवे फाटक के समीप ओवरलोड़ ट्रक की चपेट से अचानक दो विद्युत पोल टूटकर गिर गए। विद्युत लाइन में करण्ट शुरु होने से बड़ा हादसा हो सकता। लेकिन, समीपवर्ती लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए पहले वाहनों का संचालन बंद कराया तो बाद में विद्युतकर्मियों को सूचना दी। बाद में विद्युत सप्लाई बंद होने पर वाहनों का संचालन शुरु हुआ। उधर, दो अलग-अलग विद्युत पोल टूटने के बाद अज्ञात चालक अपने ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। सूत्रों की मानें तो नदबई से हलैना की ओर जा रहे ओवरलोड़ ट्रक से नीचे लटक रही विद्युत लाइन फंस गई। जिसके चलते विद्युत लाइन सहित दो अलग-अलग विद्युत पोल टूटकर नीचे गिर गए। अचानक विद्युत पोल टूटकर गिरने व विद्युत लाइन में करण्ट चालू होने के चलते समीपवर्ती लोगों में अफरा-तफरी मच गई। बाद में लोगों ने सतर्कता बरतते हुए वाहनों का संचालन बंद कराया। विद्युतकर्मियों ने भी मौके पर विद्युत सप्लाई बंद कराते हुए सडक के बीच पडे विद्युत पोल को हटाते हुए वाहनों का संचालन शुरु कराया।