विद्युत विभाग ने किया नयागांव में ट्रांसफार्मर फिट, खबर का असर
बौंली|क्षेत्र के हिंदूपुरा सरपंच एवं बौंली उपखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष की शिकायत के बाद चैनल में छपी खबर पर विद्युत विभाग ने संज्ञान लेते हुए नया पुरा गांव में नया ट्रांसफार्मर फिट कर नयापुरा गांव ढाणी की विद्युत समस्या का समाधान कर दिया है। इस मामले को लेकर सरपंच संघ अध्यक्ष नरेश महावर ने अपने लेटर पैड पर इस और प्रेस रिपोर्टरों का ध्यान आकर्षित किया था।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।