विद्युत विभाग शंकरगढ़ जा रहे हैं तो अपनी जेब गर्म रखिए जी हां बिना सुविधा शुल्क के फ्यूज भी नहीं जुड़ पाएगा
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ पावर हाउस के जिम्मेदार विद्युत विभाग कर्मचारियों की लापरवाही से टाउन एरिया से लेकर ग्रामीण एरिया तक हाईटेंशन के जर्जर तार व टूटे खंभों से 11000 की लाइट मौत बनकर दौड़ रही है।लगातार खबरें प्रकाशित होने के बावजूद भी विद्युत विभाग के कर्मचारियों की कुंभकरणी निद्रा नहीं खुल रही है।आए दिन हो रहे क्षेत्र में बड़े बड़े हादसे जैसे जर्जर तार टूट कर बिखर जाने से इंसान और जानवर चपेट मे आकर काल के गाल में समा जाते हैं।
इसके बाद भी विद्युत विभाग के जिम्मेदार एसडीओ शायद अनजान होकर किसी बड़े हादसे के शिकार के इंतजार में बैठे हैं। बता दें कि शंकरगढ़ नगर पंचायत के मोदीनगर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया जहां टूटे खंबे से दौड़ रही है 11000 की लाइट से कभी भी हो सकती है बड़ी घटना ,शिवराजपुर में भी एक ऐसा ही मामला लगभग 2 महीने से एटीएम बैंक के पास टूटे खंभे से दौड़ रही है मौत।यह तो मात्र एक नजारा है इस तरह के तमाम मामले क्षेत्र में जर्जर हाईटेंशन तार व टूटे खंभों के सहारे लाइट की सप्लाई की जाती है मगर विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है।सूत्रों की माने तो जेई को सुविधा शुल्क न मिलने के कारण क्षेत्र में ऐसी स्थिति बनी हुई है,वही लोगों का यह भी कहना है कि बिना सुविधा शुल्क दिए बिजली विभाग का कोई भी कार्य नहीं होता। यहां तक की ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ जाए तो फ्यूज जोड़ने के नाम पर ₹200 से 300 की फीस वसूली जाती है तब जाकर फ्यूज लग पाता है।
सूत्र बताते हैं कि बिजली संबंधित कोई भी कागज बिल सुधार के लिए अगर आपको जाना है तो पहले अपनी जेब गर्म रखिए तब सामने वाले कर्मचारी की जेब गर्म कीजिए तब होगा आपका काम। विद्युत विभाग के कर्मचारियों की ऐसी मनमानी की कि बार-बार बिजली काटना जैसे इनकी आदत हो गई हो जिससे लोगों में भारी आक्रोश है।