बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। सवाई माधोपुर जिले के उपखंड बौंली के विद्युत वितरण निगम द्वारा बकाया वसूली अभियान के तहत प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सभी फीडर इंचार्ज और ऑफिस स्टाफ को माला साफा पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया है। बौंली उपखंड के एक्स ई एन नवीन भंडारी ने बताया कि सवाई माधोपुर जिले में बौंली उपखंड मुख्यालय को विद्युत विभाग की बकाया राशि वसूल अभियान के तहत प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मलारना डूंगर, भाडौती व बौंली सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता व अन्य कर्मचारी व अधिकारियों को विभाग द्वारा माला एवं साफा पहनाकर प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया है।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।