विद्युत वितरण निगम कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन


शाहपुरा |आज दिनांक 24.07.2024 को विद्युत निगमों में कार्मिकों के लिए पुरानी पेंशन योजना के अंतर्गत GPF खाता आवंटित करने एवं CPF कटौती बंद करवाने और इंटर डिस्कॉम पॉलिसी बनाने, आईटीआई होल्डर टेक्नीशियन III,II व I के लिए वर्ष 2018 से लागू टाइम बाउंड बाउंड अप ग्रेडेशन का वित्तीय लाभ ज्वानिंग तिथि से लागू करने और हार्ड ड्यूटी अलाउंस लागू करने के लिए राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के बैनर तले कार्यकारी जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार रेगर के नेतृत्व में अधीक्षण अभियंता AVVNL शाहपुरा और जिला कलेक्टर महोदय शाहपुरा को दिया गया।मौके पर राम स्वरूप, मुकेश तेली, भवर सिंह हाड़ा, ब्रह्मानंद गुर्जर इत्यादि मौजुद रहे


यह भी पढ़ें :  रावणा राजपूत महासभा के फागोत्सव में झूमी महिलाएं
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now