विद्युत वितरण निगम लि. के टेक्नीशियन को रिश्वत लेते पकड़ा


जयपुर 10 मार्च। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों (विशेष ईकाई) जोधपुर इकाई द्वारा कार्यवाही करते हुये बजरंगदास, टैकनीशियन द्वितीय, जी.एस.एस. गौरछीया बैरा, कार्यालय कनिष्ठ अभियन्ता, विद्युत वितरण निगम लिमिटेड जिला फलोदी को 14 हजार रूपये रिश्वत लेते हुऐ गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी.बी. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों (विशेष ईकाई) जोधपुर को एक शिकायत इस आशय की मिली कि आरोपी द्वारा परिवादी के कुल 7 ट्यूबवेल की विद्युत बिल राशि की औसत राशि की गणना कर समय पर बिल जारी करने की एवज में रिश्वत मांगकर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी के हरेन्द्र महावर, उप महानिरीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, जोधपुर के सुपरवीजन में ए.सी.बी. विशेष ईकाई, जोधपुर के ओमप्रकाश चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पदमपालसिंह निरीक्षक पुलिस एवं अन्य के द्वारा ट्रेप कार्यवाही की गई।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now