आधा दर्जन गांवों की बिजली कई दिनों से ठप्प, पानी को भी तरसे ग्रामीण


आधा दर्जन गांवों की बिजली कई दिनों से ठप्प, पानी को भी तरसे ग्रामीण

बयाना 26 जून। बयाना उपखंड के डांग क्षेत्र के बीहडों में स्थित ग्राम पंचायत सिंघनिया मांगरैन के आधा दर्जन से अधिक गांवों की बिजली कई दिनांे से ठप्प होने से अब इन गांवों के ग्रामीण पीने के पानी को भी तरस गए है। ग्रामीणों ने बताया कि यह सभी गांव तरसूमा के विधुत केन्द्र से जुडे हुए है। इस केन्द्र की विधुत सप्लाई लाइन के दो खम्भे टूट जाने से इन गांवो की बिजली बंद हो गई है। वहीं विधुत कर्मीयों ने बताया कि इस क्षेत्र में कुछ अवैध खनन कर्ताओं ने बिजली के खम्भों के आसपास अवैध खनन कर इन खम्भों को गिरा दिया है अब इन्हें ठीक करने के लिए वहां जाने का रास्ता भी बंद हो गया है। जिससे विधुत आपूती को दुरूस्त करने में परेशानी आ रही है। यहंा तक की इन खम्भों तक मोटरवाहन व क्रेेन भी नही पहुंच पा रही है।
पनप रहा अवैध खनन का गोरखधंधाः- इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस क्षेत्र में खाकी व खादी एवं खनिज विभाग, वनविभाग के अधिकारीयों की मिलीभगत से कितने बडे पैमाने पर अवैध खनन का गोरखधंधा चल रहा है जिससे आए दिन ऐसी परेशानीयां खडी होने के अलावा जल, जंगल व जमीन का संतुलन खराब हो रहा है वहीं पर्यावरण भी खतरे में पड गया है। संबंधित विभागों के अधिकारीयों व जिम्मेदार जनप्रतिनिधीयों को तो जैसे जल जंगल व जमीन एवं पहाडों और पर्यावरण को बचाने के प्रयासों के बजाए अपनी तिजौरियां भरने की चिंता ज्यादा है। अवैध खनन के इस गौरखधंधे में कुछ राजनेताओं व पुलिस व खनिज विभाग के कथित दलालों के नाम भी सुर्खियों में है। वहीं रॉयल्टी के नाम पर भी बडे पैमाने पर धंाधली और चौथ वसूली का धंधा भी पनप रहा है।

यह भी पढ़ें :  Jaipur : हेमंत कुमार शर्मा ने सेकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

P. D. Sharma


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now