ट्रांसफार्मर जलने से 200 घरों की विधुत आपूर्ति हुई बाधित, लोगों ने डिस्कॉम कार्यालय पर किया प्रदर्शन


ट्रांसफार्मर जलने से 200 घरों की विधुत आपूर्ति हुई बाधित, लोगों ने डिस्कॉम कार्यालय पर किया प्रदर्शन

बयाना 15 सितम्बर। बयाना कस्बे के गागरापाड़ा इलाके में ट्रांसफार्मर खराब होने से पिछले 16 घंटे से करीब 200 घरों की बिजली सप्लाई ठप पड़ी है। इससे उमस भरी गर्मी में लोग रातभर परेशान रहे। डिस्कॉम कर्मचारियों के छुट्टी का हवाला देकर सोमवार को ट्रांसफार्मर सही करने की बात पर स्थानीय निवासी भड़क गए। आक्रोशित लोग बिजलीघर पहुंच गए और डिस्कॉम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए रोष जताया। लोगों के प्रदर्शन की सूचना पर डिस्कॉम एक्सईएन विवेक शर्मा ने तुरंत एक्शन लेते हुए कर्मचारियों को ट्रांसफार्मर सही कर बिजली सप्लाई सुचारु करने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार दोपहर बिजलीघर कार्यालय पहुंचे लोगों ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 7 बजे गागरापाड़ा में लगे ट्रांसफार्मर में आग लग गई थी। इससे गागरापाड़ा, भावड़ा गली और महादेव गली के करीब 200 घरों की बिजली सप्लाई बाधित हो गई। इस दौरान वोल्टेज के अप एंड डाउन से घरों में पंखे, कूलर सहित अन्य बिजली उपकरण फुंक गए। लोगों ने रोष जताते हुए कहा कि जब उन्होंने जेईएन सिटी से बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा तो उन्होंने तीन दिन तक छुट्टियों का हवाला देते हुए सोमवार को बिजली आपूर्ति सही करने को कहा। लोगों ने बताया कि उमस भरी गर्मी में बच्चों, बुजुर्गों, रीजों का हाल बेहाल हो गया। जब भी इन दोनों वायरल फीवर का प्रकोप भी चल रहा है। बिजली नहीं आने से पेयजल संकट भी गहरा गया। इस दौरान पार्षद मुरारीलाल बारैठा, दिनेश शुक्ला, होलू शर्मा, सुनील शर्मा, राकेश भावड़ा, वीरेंद्र राजोरिया, रौनक राजोरिया, माधव, सुरेश मित्तल, विक्की शर्मा, दिनेश शर्मा, विनोद तिवारी, योगेश आदि कई लोग मौजूद रहे। डिस्कॉम एक्सईएन विवेक शर्मा ने बताया कि ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड के कारण तकनीकी खराबी आ गई। जिसे आज ही सही करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही लोड को कम करने के लिए एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर रखने के लिए प्रपोजल भी तैयार किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now