पात्र विद्यार्थियों को मिले सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ: सम्भागीय आयुक्त भरतपुर

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर, 14 नवंबर। राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति, निर्माणाधीन विकास कार्यो तथा बजट घोषणा 2024-25 की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्भागीय आयुक्त भरतपुर रश्मि गुप्ता की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
सम्भागीय आयुक्त ने कहा कि हम सभी सरकार के प्रतिनिधि होने के साथ-साथ सरकार के संसाधनों एवं योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए उत्तरदायी भी है। उन्होंने कहा कि सरकार के संसाधनों का विवेकपूर्ण उपयोग किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत सभी पात्र विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आवश्यक रूप से प्रदान किया जाए। इसके साथ-साथ विद्यालयों में अध्ययन, खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की नियमित रूप से व्यवस्था हो। विद्यालयों में अंग्रेजी व हिन्दी विषय में कहानियों, कविताओं की किताबे कॉमिक्स, पंचतंत्र के साथ-साथ पौराणिक लोककथा पर आधारित किताबों एवं विभिन्न विषयों की किताबों का समावेश पुस्तकालय में विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन हेतु किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चे जिस विषय कि पढ़ाई कर रहे है उस विषय का मानव जीवन के लिए उद्देश्य एवं लाभ की जानकारी उन्हें दी जाए तो वे उस विषय को अधिक गम्भीरता से सीखेंगे और यह उनके लिए अधिक हितकर होगा। उन्होंने विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण भी सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिन सड़कों का मरम्मत कार्य किया जाना है उन्हें तत्काल प्रभाव से पूर्ण किया जाए। इसके साथ-साथ बजट घोषणा 2024-25 में नवीन सड़को की चौड़ाईकरण के संबंध में की गई घोषणाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के लिए सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने बिजली के झूलते तारो को कसवाने, झुके खम्भों को सहीं करवाने, बिजली की छीजत रोकने के साथ-साथ बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग हरीश चन्द मंगल को प्रदान किए। इसके साथ-साथ उन्होंने उनके विभाग के लिए की गई बजट घोषणाओं के संबंध में भी आवश्यक प्रगति लाने के निर्देश दिए है।
उन्होंने रीको मैनेजर जीएस मीणा को औद्योगिक प्रतिष्ठानों में वर्षा जल संचयन के लिए वाटर हार्वेस्टिंग लगाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इसके साथ-साथ उन्होंने सभी राजकीय कार्यालयों, भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग लगाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए है। इस दौरान उन्होंने अन्य विभागों से संबंधित बजट घोषणाओं के संबंध में भी संबंधित विभागीय अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।
बैठक में जिला कलक्टर शुभम चौधरी, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र, उप वन संरक्षक सामाजिक वानिकी श्रवण कुमार रेड्डी, उप वन संरक्षक रामानंद भाकर, सीएमएचओ डॉ. धर्मसिंह मीणा, उप निदेशक महिला एवं अधिकारिता विभाग अमित गुप्ता सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Support us By Sharing