जिले के पात्र मतदाताओं को पहली बार मिली होम वोटिंग की सुविधा
सवाई माधोपुर, 14 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजस्थान निर्वाचन विभाग समावेशी एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। इसी क्रम में 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं के लिए प्रदेश में पहली बार विधानसभा आम चुनाव 2023 में होम वोटिंग की पहल की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला ने मंगलवार को सवाई माधोपुर विधानसभा की 87 वर्षीय नाथूलाल एवं 84 वर्षीय लाड़ देवी निवासी गौतम कॉलोनी में होम वोटिंग का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनावों के दौरान 80 वर्ष से अधिक आयु और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले विशेषयोग्यजनों को होम वोटिंग की सुविधा प्रदान करने से मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान करने में असमर्थ मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करने का अवसर प्राप्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी जिलों की चारों विधानसभाओं में 14 नवंबर, 2023 से इस सुविधा का लाभ लेने का विकल्प चुनने वाले पात्र मतदाताओं के घर-घर जाकर होम वोटिंग करवाई जा रही है। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र के लिए 10, बामनवास के लिए 12, सवाई माधोपुर एवं खण्डार के लिए दस-दस मतदान दलों की टीम बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।
प्रथम दिन 18 से लेकर शतकीय आयु के मतदाताओं द्वारा होम वोटिंग के माध्यम से अपने मत का प्रयोग किया गया। जिसमें विधानसभा बामनवास के टोंड निवासी 18 वर्षीय विशेष योग्यजन अनुराग, खण्डार विधानसभा के जीनापुर निवासी 101 वर्षीय हीरालाल एवं खण्डार विधानसभा की ग्राम खेडली निवासी 101 वर्षीय रामकन्या को होम वोटिंग के माध्यम से अपने मत का प्रयोग कर सकी।
उन्होंने बताया कि होम वोटिंग सुविधा का लाभ देने के लिए मतदान दल जिले की सभी विधानसभा क्षेत्र में निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार पात्र मतदाताओं के उनके घर तक पहुंचे। यहां सभी आवश्यक तैयारियों के बाद निर्वाचन प्रक्रिया के तहत बूथ बनाकर होम वोटिंग करवाई गई।
जिले में 1578 मतदाता को मिलेगी होम वोटिंग की सुविधा
विधानसभा 80 उम्र से अधिक दिव्यांग कुल मतदाता
गंगापुर सिटी 310 89 399
बामनवास 476 76 552
सवाई माधोपुर 179 72 251
खण्डार 255 121 376
कुल 1220 358 1578