न्यायिक अधिकारी को भावभीनी विदाई


शाहपुरा|अभिभाषक संस्था शाहपुरा ने न्यायिक अधिकारी न्यायिक मजिस्ट्रेट मोनिका धानोल के स्थानांतरण पर अभिभाषक संस्था शाहपुरा के अध्यक्ष दीपक पारीक के साथ सभी अधिवक्ताओ ने विदाई दी गई।अभिभाषक संस्था शाहपुरा ने आज न्यायिक अधिकारी मोनिका धनोल  के स्थानांतरण पर  वरिष्ट अधिवक्ता त्रिलोक नोलखा के नेतृत्व में आज फूलो का गुलदस्ता व साल ओढाकर कर सम्मान किया। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारी ने कहा कि कार्यकाल के दौरान स्थानीय अधिवक्ताओं का भरपूर सहयोग रहा।अधिवक्ताओं के मधुर व्यवहार से जनमानस को समुचित न्याय मिला है। वरिष्ठित अधिवक्ता प्रणवीर सिंह चौहान ने बार और बेंच के संबंधों को बेहतर बनाने में अधिकारी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष चावंड सिंह शक्तावत सचिव विनोद सन्नाडिया पुस्तकालय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष वीरेंद्र रामप्रसाद जाट कैलाश सुवालका आशीष पालीवाल अक्षय रेबारी, कमलेश मुंडेतिया प्रियेश यादव भगवान मीणा राजेश वर्मा गणपत बंजारा अंकित मालू कुलदीप यादव सहित सभी अधिवक्ता उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  उत्तम आकिंचन्य धर्म मनाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now