सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती राज राजेश्वर पर मनाई गई

Support us By Sharing

डीग | गुर्जर समाज डीग द्वारा गुर्जर सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती राजराजेश्वर महादेव मंदिर दिल्ली दरवाजा पर बुगल पान्होरी की अध्यक्षता में मनाई गई इस अवसर पर उनके चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया

इस अवसर पर वक्ताओ ने कहा कि भगवान श्री देवनारायण के वश में सोमेंद्र गुर्जर के यहां गुर्जर सम्राट पृथ्वीराज चौहान का जन्म हुआ जो देश के एक शक्तिशाली सम्राट हुए गुर्जर समाज के युवाओं को गुर्जर इतिहास से प्रेरणा लेकर अपने भविष्य को तैयार कर इस देश को गुर्जर समाज के इतिहास से परिचित कराना चाहिए आज गुर्जर इतिहास के संवर्धन संरक्षण की आवश्यकता है जिसके लिए समाज के द्वारा एक इतिहास संवर्धन संरक्षण अभियान चलाया जाएगा और जन-जन को गुर्जर इतिहास से परिचित करा कर गुर्जर सम्राटों गुर्जर महापुरुषों गुर्जर वीरांगनाओं के त्याग एवं बलिदान और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान के बारे में जानकारी दी जाएगी और प्रत्येक घर में सभी प्रमुख गुर्जर सम्राट महापुरुषों की तस्वीरे लगाई जाएगी इसअवसर पर सर्वसम्मति से गुर्जर समाज द्वारा सघन वृक्षारोपण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया जिसके तहत एक व्यापक कार्य योजना तैयार कर प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा और पर्यावरण के महत्व को समझाया जाएगा इसके साथ-साथ समाज द्वारा चलाए जा रहे शादियों में निमंत्रण व्हाट्सएप और फोन से देने, शादियों में डीजे बंद करने, भात में साफा बांधना बन्द करने के लिए संचालित फिजूल खर्ची उन्मूलन अभियान को और तेज करने का निर्णय लिया गया इस अवसर पर गुर्जर समाज डीग अध्यक्ष आनंद प्रकाश पटेल, डॉक्टर अजय सिंह फौजदार, पूर्व पार्षद रघुवीर सिंह पहलवान, प्रिंसिपल शिवराम सिंह गुर्जर, रामकिशन पान्होरी युवा अध्यक्ष भप्पू गुर्जर, राधा रमन चौहान काहरीका, जग्गी काहरिका,कलुआ गुर्जर, महेन्द्र गुर्जर,उत्कर्ष गुर्जर, मोहरसिंह बघेल, जयप्रकाश गौड़ आदि ने अपने विचार प्रकट किए कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र सिंह गुर्जर ने किया यह अवसर पर काफी संख्या में महिला व समाज के लोगों उपस्थित थे


Support us By Sharing
error: Content is protected !!