कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। सीबीईओ कार्यालय में कार्यरत महेश माधविया को सहायक प्रशासनिक अधिकारी से अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पद पर पदोन्नति होने पर कुशलगढ़ ब्लॉक शिक्षा कार्यालय अधिकारी और अन्य अध्यापकों ने सोमवार को स्वागत सम्मान किया। जिसमें सीबीईओ ऑफिस ब्लॉक कुशलगढ़ के महेश माधविया को सहायक प्रशासनिक अधिकारी से अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी बनने पर कार्यालय परिवार की ओर से स्वागत,सम्मान समारोह किया गया। कार्यालय परिवार की ओर से पदोन्नत होने वाले महेश माधविया को माल्यार्पण कर ओर मुंह मीठा कराया। इस अवसर पर आरपी दयाराम परमार ने कहा कि कर्मचारियों के जीवन में पदोन्नति का अवसर बहुत ही सुखद और महत्वपूर्ण होता है। कर्मचारी के पदोन्नत होने पर उसे उच्च पद की जिम्मेदारी निभाने का मौका मिलता है। जिससे कर्मचारी की कार्य क्षमता एवं कार्य कुशलता बढ़ती है। इस अवसर पर राउमावि बालक प्रधानाचार्य भीमजी सुरावत, आरपी दयाराम परमार,विशाल गादिया,योगेश दोसी, तिलोत्तमा पंड्या, भवरजी,भूरालाल पंकज डामोर, सतीश,राजेश सोनी, डूंगरसिंह,अंकित अग्रवाल,चक्रेश कोठारी,रेखा,संगीता ओर ऑल इंडिया रिपोर्ट एसोसिएशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्डिनेटर अरुण जोशी पत्रकार आदि उपस्थित थे।