विधानसभा चुनाव के दौरान नवाचार के लिए कर्मचारियों ने जताया कलेक्टर का आभार


विधानसभा चुनाव के दौरान नवाचार के लिए कर्मचारियों ने जताया कलेक्टर का आभार

सवाई माधोपुर 7 दिसम्बर। विधान सभा आम चुनाव में मतदान दलों के लिये प्रशिक्षण से लेकर मतदान दिवस पर रवानगी के समय सामग्री वितरण, गंतव्य स्थान से लाने ले जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था तथा मतदान समाप्ति के बाद ईवीएम व सामग्री जमा करने से लेकर मतगणना के संबंध में किये गये नवाचारों से समय की बचत के साथ साथ कार्मिकों को भी सहूलियत रही।
जिले में इस नवाचार से अभिभूत हो कर मतदान दल व चुनाव प्रक्रिया में विभिन्न प्रकोष्ठों में शामिल रहे कर्मचारियों ने जिला प्रशासन की सराहना करते हुये मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला का अभिनन्दन कर आभार जताया।
इस दौरान कर्मचारियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) को बताया कि इस बार विशेष कर पांडाल व्यवस्था, चुनाव सामग्री वितरण, चुनाव सामग्री संग्रहण, त्वरित राशि का भुगतान एवं बूथ पर पार्टी के लिए व्यवस्था सर्वश्रेष्ठ रही इसी का परिणाम रहा है कि जिले में मतदान कार्य शांतिपूर्ण सम्पन्न हो सका। साथ ही चुनाव के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव प्रक्रिया से जुड़े कर्मचारियों के प्रति गहरी मानवीय संवेदना, उच्च कोटि बुद्धिमत्ता एवं बेहतरीन प्रशासनिक क्षमता की मिसाल पेश करना चुनाव प्रक्रिया से जुड़े कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने वाला था।
इस अवसर पर तेजसिंह जाट, ओम प्रकाश मीना, दामोदर सैनी, हरिचरण मीना, रवि कुमार बैरवा व नन्द लाल मीना सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now