कर्मचारी महासंघ सज्जनगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष जैन और टेलर बने महामंत्री


हमारा संकल्प विकसित भारत के ध्येय को पूरा करने रहे समर्पित

बांसवाडा। अरूण जोशी ब्यूरो चीफ। राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ जिला बांसवाडा के सज्जनगढ़ ब्लॉक की कार्यकारिणी का गठन किया गया। महासंघ के जिलाध्यक्ष अनिल पंडया ने कहा कि महासंघ संगठन गढ़े चलो सुपंथ पर बढ़े चलो ,भला हो जिसमें देश का वो काम सब कोई चलो के उद्देश्य को लेकर चलता है उन्होंने महासंघ सज्जनगढ़ ब्लॉक कार्यकारिणी से आह्वान करते हुए कहा कि सभी सदस्य राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव से कार्य करने के साथ कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए भी तत्पर रहे।कार्यकारी अध्यक्ष डॉ लोकेश पाटीदार,महामंत्री दीपेश पाटीदार ने बताया कि महासंघ के विधान की प्रदत्त शक्तियों के अध्यधीन सज्जनगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष पद पर नवनीत जैन अध्यापक, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.नीलेश सोनी बीसीएमओ सज्जनगढ़ , कीर्तिश टेलर कनिष्ठ लिपिक उमावि मंगलेश्वर महामन्त्री, डॉ.रणजीत सिंह मेरावत चिकित्सक आयुर्वेदिक चिकित्सालय सज्जनगढ़, मनोज कुमार पटेल कम्युनिटी हेल्थ आफिसर अंदेश्वर एवं गुलाबचंद कटारा नर्सिंग आफिसर ताँबेसरा को उपाध्यक्ष, मोहित पंचाल कनिष्ठ लिपिक उमावि भड़वेल,हितेश आर्य वरिष्ठ अध्यापक उमावि बावड़ी एवं दिनेशचंद्र पटेल नर्सिंग आफिसर सीएचसी सज्जनगढ़ को मंत्री,कल्पेश पाटीदार अध्यापक राप्रावि बग़ायचा संगठन मंत्री ,कवित जोशी लेब टेक्ननिशियन सीएचसी सज्जनगढ़ सहसंगठन मंत्री,बाबूलाल सुरावत अध्यापक अंकेक्षण मंत्री,हवासिंह डिंडोर प्रचार मंत्री तथा पायल सोनी को महिला मंत्री घोषित किया।
महासंघ के जिला संगठन मंत्री वनेश्वर गर्ग एवं जिलामंत्री जितेंद्र पानेरी ने कहा कि महासंघ भारत सरकार के हमारा संकल्प विकसित भारत के ध्येय को ध्यान में रखकर कार्य करेगा।सभी विभागों के कार्मिक अपने अपने विभागों में पूर्ण मुस्तैदी के साथ अपनी सेवाएं देंगे। ये जानकारी अनिल पंड्या ने दी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now