पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में कर्मचारियों का हल्ला बोल

Support us By Sharing

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में कर्मचारियों का हल्ला बोल

देशभर के लाखों केंद्रीय एवं राज्य कर्मचारियों ने पेंशन बहाली के लिए महारैली का किया आयोजन

गंगापुर सिटी 10 अगस्त। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आज पुरानी पेंशन बहाली के लिए बने संयुक्त मोर्चे के तत्वाधान एवं ऑल इंडिया रेलवे में फेडरेशन के आव्हान पर आज लाखों की संख्या में केंद्रीय कर्मचारियों एवं राज सरकार से जुड़े हुए कर्मचारियों ने दिल्ली में पहुंचकर रामलीला मैदान में महारैली का आयोजन किया। उल्लेखनीय है कि पुरानी पेंशन स्कीम की मांग को लेकर रेलवे कर्मचारी पहले से ही आर पार का संघर्ष का बिगुल बजा चुके हैं। और केंद्रीय स्तर पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए बने संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में लगातार पूरे देश में आंदोलन चल रहे हैं। आज नई दिल्ली के रामलीला मैदान में हुए इस साल विरोध प्रदर्शन में वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन की महामंत्री मुकेश गालव के नेतृत्व में 10,000 से अधिक रेल कर्मचारियों ने भाग लेकर अपनी एकता का प्रदर्शन किया। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री कामरेड शिव गोपाल मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित इस महारैली में कर्मचारी संगठनों ने स्पष्ट कर दिया है कि जो राजनैतिक दल पुरानी पेंशन की बात करेगा आने वाले चुनावों में हम उसी को वोट देने वाले हैं।

वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष एवं नरेंद्र जैन ने बताया इस प्रदर्शन में कोटा मंडल एवं गंगापुर सिटी भारी तादाद में रेल कर्मचारी भाग लिया है गंगापुर सिटी से सहायक मंडल मंत्री राजू लाल गुर्जर लोको शाखा के सचिव राजेश चार गैरेज शाखा के अध्यक्ष गजानंद शर्मा वीरेंद्र मीणा राम प्रसाद मीणा आदि के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में यूनियन के पदाधिकारी एवं रेल कर्मचारियों ने इस प्रदर्शन मे भाग लिया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *