हौसला अफजाई से होता है खिलाडियों में ऊर्जा का संचार-डॉ. मनोज आहूजा
जिला केकड़ी की 14 वर्ष से कम आयु के बालकों की क्रिकेट टीम राज्य स्तर पर खेलने के लिए प्रस्थान
केकड़ी | 67 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 14 वर्ष से कम आयु के बालकों की जिला केकड़ी की क्रिकेट टीम रविवार को प्रातः 9 बजे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जोधपुर रवाना हुई। जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता संयोजक प्रिंसिपल वीरेश कुमार शर्मा ने बताया कि केकड़ी जिला बनने के बाद पहली बार जिले की टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए गई है इससे पूर्व चयनित 16 खिलाडियों की हौसला अफजाई करने के लिए विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी एडवोकेट डॉ. मनोज आहूजा ने खिलाडियों से परिचय कर उन्हें कहा कि नए जिलों में सबसे अधिक विकसित जिला केकड़ी है जिसने शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर प्रदेश में अग्रणी स्थान पर नाम दर्ज करवाया है उसी प्रकार जिले की टीम भी प्रथम स्थान पर आकर केकड़ी का नाम रोशन करेंगी जिस पर सभी खिलाडियों ने हामी भरते हुए केकड़ी जिले का नाम रोशन करने तथा बेहतरीन प्रदर्शन करने का भरोसा दिलाया। इससे पूर्व प्रिंसिपल वीरेश शर्मा ने भी विद्यार्थियों को माँ सरस्वती के मंदिर में आशीर्वाद देकर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी।इस मौके पर उपस्थित टीम मैनेजर हरीश शर्मा ने बताया कि जिला स्तर पर 16 विद्यार्थियों का चयन हुआ है जिसमें केशव जांगिड़,इरफ़ान काठात, दिग्विजय सिंह रावत,लक्की जांगिड़, सिद्धांत नवल गुरुकुल स्कूल बांदनवाड़ा के विद्यार्थी हैं तथा शैलेन्द्र सिंह रावत,मनीष रायका,योगेंद्र जाट, बलराम जाट,कार्तिक वैष्णव कुचामन स्कूल बांदनवाड़ा के विद्यार्थी है वहीं यज्ञ प्रताप सिंह गौड़,दिव्यांश बैरागी राजकीय महात्मा गाँधी विद्यालय बांदनवाड़ा के विद्यार्थी है।मोहित आचार्य और दिव्यम वैष्णव सन राइज कोन्वेंट स्कूल भिनाय तथा ,युवराज सोनगरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांदनवाड़ा एवं रवि गंगवाल तेलाड़ा स्कूल के विद्यार्थी हैं जिनका जिला स्तरीय टीम में चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि ये टीम राज्य स्तर पर जोधपुर में आयोजित टीम में केकड़ी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी जिन्होंने प्रशिक्षित कोच भगवती प्रसाद पारीक के नेतृत्व में अच्छा अभ्यास किया है और आज उनको प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने से पहले उनकी हौसला अफजाई कर आशीर्वाद देकर भेजा गया है ऐसे में उन्हें पूरा भरोसा है कि ये टीम राज्य स्तर पर अपना परचम लहराकर केकड़ी का नाम रोशन करेंगी।