समस्त विभाग निवेशकों को प्रोत्साहित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में जी.बी.सी. हेतु तैयार करें-मुख्य विकास अधिकारी
प्रयागराज।मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकास भवन के सभागार में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अन्तर्गत हस्ताक्षरित एम0ओ0यू0 के निवेश को धरातल पर लाने के सम्बन्ध में समस्त सम्बन्धित विभागों के साथ बैठक आयोजित की गई।
सहायक आयुक्त उद्योग ने अवगत कराया कि जनपद प्रयागराज में 357 निवेशकों के रू0 60687.52 करोड़ निवेश के एम0ओ0यू0 हस्ताक्षर किये गये हैं, जिसमें 73204 रोजगार सृजित होने की सम्भावना है। जिसके सापेक्ष 72 निवेशकों के रू9 7565.16 करोड़ के निवेश ग्राउण्ड ब्रेकिंग हेतु तैयार हैं, जिसमें 11225 रोजगार सृजित होने की सम्भावना है।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रगति की विभागवार समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त विभागों को निर्देश दिये गये कि जी0बी0सी0 इकाईयों की संख्या एम0ओ0यू0 के सापेक्ष अत्यन्त कम है। अतः समस्त विभाग अपने अपने निवेशकों को प्रोत्साहित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में जी0बी0सी0 हेतु तैयार करें तथा अगली मीटिंग से पूर्व 60 प्रतिशत तक प्रगति करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निवेशकों केे अनापत्ति/लाइसेंस आदि के प्रकरण जिस विभाग में लम्बित हों उनकी विभागवार सूची जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र के माध्यम से उपलब्ध करायें जिससे त्वरित कार्यवाही हेतु सम्बन्धित विभागों को उनके माध्यम से पत्र प्रेषित कर प्रकरण को निस्तारित कराया जा सके। भूमि तथा ऋण की उपलब्धता सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि समस्त विभाग ऐसे निवेशकोें की सूची 3 दिन में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे सम्बन्धित तहसीलदार एवं जिला अग्रणी प्रबन्धक को उनके द्वारा पत्र प्रेषित कर भूमि तथा ऋण के प्रकरण को भी निस्तारित कराया जा सके।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।