सरकारी जमीनों को करवाएं अतिक्रमण मुक्त: जिला कलक्टर
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभ से वंचित लाभार्थियों का करवाएं सत्यापन
सवाई माधोपुर, 20 जुलाई। मुख्य सचिव के निर्देशानुसार माह के तृतीय गुरूवार को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय जनसुनवाई जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता एवं जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला की उपस्थिति में गुरूवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में परिवादियों द्वारा अतिक्रमण हटवाने, रास्ता खुलवाने, खराब रास्ते पर मोरम डलवाने, रास्ते में पानी भरा होने, भू-खण्ड का पट्टा दिलवाने, अवैध कब्जा हटवाने, म्यूटेशन नहीं खुलने, नगर परिषद् द्वारा पट्टे जारी नहीं करने, विद्युत कनेक्शन करवाने, विद्यालय की भूमि पर फर्जी पट्टे की शिकायत, सीमाज्ञान, सूरवाल के प्रजापत मौहल्ले में लाईट का पोल टूटने, विद्यालय के लिए अतिरिक्त भूमि आवंटन करने सहित अन्य प्रकरणों पर आमजन के परिवाद सुन संबंधित विभाग के अधिकारियों को परिवादों के शीघ्र निस्तारण करवाने के निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान उन्हांेने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पेयजल आपूर्ति नहीं होने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एईएन को मौके पर जाकर आमजन की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने सूरवाल के रास्ते में पानी भरा होने व रास्ते पर अतिक्रमण की शिकायत पर संबंधित अधिकारियों को परिवादियों की समस्याओं का निस्तारण कर आमजन हेतु आवागमन सुगम बनाने के निर्देश दिए।
उन्हांेने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का फर्जी तरीके से लाभ उठाने वालो को चिन्हित कर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश समस्त उपखण्ड अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सभी विकास अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी ग्राम पंचायतवार पेंशन सत्यापन से वंचित लाभार्थियों की सूची बनाकर उनका सत्यापन करवाएं। उन्होंने सभी उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों से अपने-अपने विभागों से संबंधित सरकारी कार्यो, योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेकर मॉनिटरिंग करने के निर्देश प्रदान किए।
वीसी के माध्यम से जिला कलक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारियों को सरकारी (गोचर, चारागाह, सिवायचक) भूमि एवं अन्य सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों की जमीनों पर अतिक्रमण की शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी सवाई माधोपुर कपिल शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, नगर परिषद् आयुक्त होती लाल मीना, सहायक निदेशक रूबी अंसार, मुख्य आयोजना अधिकारी बाबूलाल बैरवा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।