प्रशिक्षु सहायक कलक्टर एक्शन में, 20 वर्ष बाद हटा अतिक्रमण, लोगों ने कलक्टर का जताया आभार
सवाई माधोपुर, 13 जुलाई। नगर परिषद सवाई माधोपुर द्वारा शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है। गुरुवार को नगर परिषद टीम द्वारा रेलवे स्टेशन के बाहर अतिक्रमण के खिलाफ एक और कार्रवाई की गई। लगभग 20 वर्षों के बाद की गई इस कार्रवाई के बाद लोगों को अतिक्रमण से निजात मिली है।
जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देश पर प्रशिक्षु सहायक कलक्टर यशार्थ शेखर के नेतृत्व में नगर परिषद टीम अतिक्रमियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जेसीबी एवं ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर पहुंची और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। लगभग 4 घण्टे तक चली इस कारवाई के बाद टीम ने यहां 20 साल से हो रहे पक्के अतिक्रमण को हटाया। टीम द्वारा करीब दस दुकानों के सामने से पक्का अतिक्रमण हटाया, साथ ही यहां नाले पर लगे ठेले और थड़ियों को भी हटाया गया। इस दौरान सहायक कलक्टर ने दुकानदारों को फिर से अतिक्रमण नहीं करने देने की हिदायद देते हुए कहा कि अगर फिर से अतिक्रमण किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण के बाद यह सड़क चौड़ी और खुली नजर आई।
सहायक कलेक्टर ने आयुक्त को पूरी तरह से अतिक्रमण हटाने एवं नालों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। अतिक्रमण हटाए जाने के बाद संबंधित वार्ड पार्षद पदम जैन, पार्षद संजय गौतम, पूर्व पार्षद प्रणव गौतम सहित कई लोगों ने सहायक कलक्टर के कार्य की सराहना करते हुए जिला प्रशासन एवं नगर परिषद टीम का आभार जताया।
नगर परिषद आयुक्त होती लाल मीना ने बताया कि रेल्वे स्टेशन के बाहर जिला आबकारी कार्यालय के बाहर सभी दुकानदारों ने नाले के ऊपर कच्चा पक्का अतिक्रमण कर रखा हुआ था। इसके चलते बारिश के मद्देनजर नाले की सफाई नहीं हो पा रही थी। बारिश आने पर नाला जाम होने से यहां सड़क पर पानी फैल जाता था। इसको लेकर नगर परिषद प्रशासन को लगातार इस संबंध में शिकायतें मिल रही थी।
उल्लेखनीय है कि इस सड़क पर अतिक्रमण की शिकायत नगर परिषद के पार्षदों सहित स्थानीय लोगों ने की बार की थी। जिसके बाद नगर परिषद की ओर से यह अतिक्रमण हटाया गया है।
इस दौरान सहायक अभियंता भंवर लाल सैनी, कनिष्ठ अभियंता राजप्रताप सिंह राणावत, सिराज खान, स्वास्थ्य निरीक्षक गजेंद्र सिंह राणावत, शिवराम मीना, अस्मत अली सहित नगर परिषद के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।