खिरनी 22 जून। नगर पालिका मुख्यालय पर वीर तेजाजी मंदिर की ओर से मालियों की ढाणी में जाने वाले रास्ते के मामले में दो पक्षों के बीच लंबे समय से चले आ रहे अतिक्रमण के मामले में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की।
मलारना डूंगर उपजिला कलेक्टर बद्रीनारायण विश्नोई के निर्देश पर नायब तहसीलदार सत्यप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने जेसीबी की सहायता से गैर मुमकिन रास्ते से अतिक्रमण को ध्वस्त किया। कार्यवाही के दौरान दोनों पक्षों के लोग सहित अन्य ग्रामीणों की बड़ी संख्या में भीड़ रही। हालांकि गैर मुमकिन रास्ते पर की गई कार्यवाही का किसी के द्वारा कोई विरोध नहीं किया गया।
नायब तहसीलदार सत्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि मौके पर पटवारी रिपोर्ट के आधार पर मौके पर राजस्व रिकॉर्ड के मुताबिक जो रास्ता है गैर मुमकिन रास्ते से अतिक्रमण हटाया गया है।