खिरनी 27 जून। खिरनी नगरपालिका मुख्यालय के खिरनी जोलंदा रोड पर नाईयों की ढाणी की प्राथमिक स्कूल से मलारना डूंगर उप जिला कलेक्टर बद्री नारायण विश्नोई ने लगभग 4 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद दो जेसीबी मशीनों की सहायता से अतिक्रमण हटाकर स्कूल की जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया है।
स्कूल के शिक्षक माजिद अली ने बताया कि नाईयों की ढाणी स्कूल के लिए आवंटित भूमि खसरा नंबर 7040 कुल रकबा 0.25 हेक्टेयर जिस पर कुछ लोगों ने कच्ची दीवार बनाकर टीन शेड लगाकर व छप्पर पोस, पत्थर डालकर अतिक्रमण कर रखा था। जहां से सीमा ज्ञान करके अतिक्रमण हटाने की कई बार मलारना डूंगर तहसीलदार से मांग कर चुके थे। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई थी। मामला मलारना डूंगर एसडीएम बद्रीनारायण विश्नोई की जानकारी में आने के बाद उन्होने तुरंत प्रभाव से हल्का पटवारी समता मीणा खिरनी बी, गंभीरा पटवारी हरिओम सुमन, भाड़ौती पटवारी मगन लाल, भू अभिलेख निरीक्षक भरत लाल मीणा भाड़ौती, की टीम को साथ लेकर मौके पर पर पहुंचे और सीमा ज्ञान करके एसडीएम ने स्वयं ही जेसीबी की व्यवस्था करके लगभग 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अतिक्रमण हटाकर स्कूल की जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया।
प्रधानाध्यापक अंजली मीणा का कहना है कि लगभग 2015 से लगातार अतिक्रमण हटाने की मांग की जा रही थी। लेकिन किसी भी ने ध्यान नहीं दिया। लेकिन जब स्कूल का स्टाफ एसडीएम बद्रीनारायण विश्नोई से मिला तो इन्होंने तुरंत प्रभाव से मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाया।
बद्रीनारायण विश्नोई, एसडीएम, मलारना डूंगर ने बताया कि खसरा नंबर 7040, रकबा 0.25 हैक्टेयर, सरकारी राप्रावि नाईयों की ढाणी से लगभग 2 बीघा जमीन से अधिक सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया गया है। मलारना डूंगर उपखंड में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटवाने का अभियान जारी रहेगा।