गुरु वंदन छात्र अभिनंदन का समापन
महेन्द्र शर्मा, वजीरपुर, भारत विकास परिषद् शाखा वजीरपुर के द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन का तीन दिवसीय कार्यक्रम उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।भारत विकास परिषद के अध्यक्ष विजय गोयल ने बताया कि गुरू वंदन छात्र अभिनंदन का तीन दिवसीय कार्यक्रम मां भारती एवं विवेकानंद के समक्ष दीप प्रज्जवलित सम्पन्न कराया गया। जिसमें सात विधालयों के बालक बालिकाओं और शिक्षकों को शामिल किया गया। जिसमें महात्मा गांधी गवर्नमेन्ट गर्ल्स स्कूल वजीरपुर , एमपी जैन , प्रज्ञा एकडमी, गामा एकेडमी, सुखाडिया एकडमी, ग्लोबल एकेडमी श्यारौली तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर में कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया । इस अवसर पर प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी ओमप्रकाश गुप्ता , सचिव अशोक गुप्ता, संयोजक सत्यनारायण त्रिवेदी सहित अनेक परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।