दो दिवसीय धार्मिक आयोजन का समापन


दो दिवसीय धार्मिक आयोजन का समापन

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। क्षेत्र के भेडोली आश्रम पर बुधवार को ब्रह्मलीन संत जय शिवानंद जी महाराज का 16वां निर्माण महोत्सव का दो दिवसीय धार्मिक आयोजन का समापन हुआ। इस धार्मिक आयोजन में 9 जनवरी मंगलवार को ब्रह्मलीन संत जय शिवानंद जी महाराज की प्रतिमा की शोभायात्रा निकाली गई एवं भजन संध्या आयोजित की गई 10 जनवरी बुधवार को विशाल भंडारे में हजारों साधु, संत श्रद्धालु महिला, पुरुष, बालक, बालिकाओं ने कार्यक्रम में पहुंचकर महाप्रसादी ग्रहण की इस दो दिवसीय धार्मिक आयोजन में बुधवार को समापन के अवसर पर कांग्रेस के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलेट, भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा, भाजपा सांसद जसकौर मीणा, कांग्रेस क्षेत्रीय विधायक इंदिरा मीणा एवं विधायक घनश्याम मेहर सहित अनेको जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने धार्मिक आयोजन में पहुंचकर साधु संतों का आशीर्वाद लिया। इस धार्मिक आयोजन में विशाल जन समुदाय की उपस्थिति को मध्य नजर रखते हुए क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम प्रजापत, सीओ मीनामीणा एवं सर्किल इंस्पेक्टर हरलाल मीणा के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस बल के साथ व्यवस्था को संभाला।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now