साल की सेवा का अंत जरूरतमंद की सेवा के संग


फरीदाबाद 29 दिसम्बर। एक कहावत है जो सबके लिए अच्छा करे। वह सबके मन को भा जाता हैं। अपनों के साथ मनाया गया हर सेवा का हर रूप सदा याद रहता हैं। औरों के लिए किया गया सेवा का हर रूप भी सभी के लिए एक मिसाल होता हैं। ऐसी ही एक मिसाल कायम की फरीदाबाद हरियाणा की बाल समाज सेविका सृष्टि गुलाटी ने।
सृष्टि द्वारा फरीदाबाद हरियाणा के विभिन्न स्लम क्षेत्रों में आयशर चौक, जाट धर्मशाला प्याली चौक के पास, राजीव नगर, राजीव कॉलोनी, सेक्टर 56 व अन्य अनेक स्थानों पर जाकर 200 से भी ज्यादा गर्म टोपियां वितरित की। इस अवसर पर सृष्टि गुलाटी अपने पिता प्रवीन गुलाटी के साथ हर स्थान पर गई और जरूरतमंद बच्चो को सेवा की। सृष्टि ने कहा की इस साल की शुरुआत भी सेवा के साथ शुरू की थी और साल का अंत भी सेवा के साथ हुआ। सृष्टि ने कहा कि सर्दी के मौसम में हम सभी को जितना हो सके इन जरूरतमंद बच्चों की सेवा में साथ देना चाहिए। इनके जो भी सर्दी का सामान उपलब्ध हो वह कराना चाहिए। ज्ञात हो कि इस साल सृष्टि ने समाज सेवा के क्षेत्र ने अनेक ओर उल्लेखनीय कार्य किया है। प्रथम बार सार्वजनिक भाई दूज मनाया हो या मजदूरों को गमछा देना हो या बुजुर्गों को टोपी उनके साथ बिताया गया अनमोल पल हर सेवा में सृष्टि इस साल अग्रणी रही हैं। सभी छोटे बच्चे गर्म टोपियां पाकर बहुत ही खुश हुए।