वैर विधायक ने परिवहन विभाग की महिला इंस्पेक्टर से कहे अपशब्द


विधायक के बिगड़े बोल 

महिला इंस्पेक्टर से कहा की सबसे ज्यादा बेईमान और डकैत है तू

भरतपुर|प्राप्त जानकारी अनुसार भाजपा के वैर से विधायक बहादुर सिंह कोली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें विधायक परिवहन विभाग की महिला इंस्पेक्टर से अपशब्द बोलते नजर आ रहे हैं। वीडियो में विधायक इंस्पेक्टर से कह रहे है कि सबसे ज्यादा बेईमान ही तू है, चोर और डकैत। वीडियो एक सितंबर की रात करीब एक से दो बजे के बीच लुधावई टोल प्लाजा के पास का बताया जा रहा है। हालांकि हम वीडियो की पुष्टि नही करते है। प्राप्त जानकारी अनुसार परिवहन विभाग की महिला इंस्पेक्टर एक सितंबर को लुधावई टोल प्लाजा पर वाहनों की चैकिंग कर रही थी। की इस दौरान वहां से वैर विधायक बहादुर सिंह कोली निकल रहे थे की वाहनों की लंबी कतार देखकर रुक गए। इस दौरान उन्होंने इंस्पेक्टर और गार्डों को चैकिंग के नाम पर अवैध वसूली को लेकर फटकार लगाई और नियमानुसार सही से काम करने के निर्देश दिए। इसके बाद टीम वहां से चली गई। इस संबंध में महिला इंस्पेक्टर का कहना है कि मौके पर रोजाना की तरह राजस्व वसूली के लिए वाहनों के कागजात चैक किए जा रहे हैं, अवैध वसूली के आरोप गलत हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार टीम में शामिल एक गार्ड ने विधायक पर, उस पर डंडे से हमला करने का आरोप भी लगाया है। गार्ड का आरोप है कि विधायक आरटीओ की गाड़ी में रखे डंडे से उस पर हमला किया है। जिससे उसके कंधे के पास काफी गहरी चोट आई है, इस वजह से वह कई दिनों तक ड्यूटी पर भी नहीं जा सका है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now