विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी हो सुनिश्चित
सवाई माधोपुर, 18 जुलाई। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सूरज सिंह नेगी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने शिक्षा विभाग, कॉलेज शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास न्यास, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क, कृषि, पशुपालन, डेयरी, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, श्रम एवं रोजगार, कला संस्कृति, पर्यटन, खेल एवं युवा मामलात विभाग, सहकारिता, अल्पसंख्यक मामलात विभाग, खनन विभाग, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के विभागाध्यक्षकों के साथ बैठक कर स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले के मतदाताओं की आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से मतदान जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक परम्परा में प्रत्येक मद का महत्व है इसलिए हमें आगामी विधानसभा चुनाव में जिले के सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करना है। उन्होंने प्रत्येक विभाग के अधिकारियों को स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत पांच-पांच गतिविधियां एवं कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश प्रदान किए है।
इस अवसर पर उप निर्वाचन अधिकारी ने सभी विभागाध्यक्ष को अपने-अपने विभागों में वोटर अवेयरनेस फोरम गठित करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने कार्य क्षेत्र में अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक करने का संकल्प दिलाया।
बैठक में ईआरओं सवाई माधोपुर कपिल शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद प्रसाद बंसल, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सीताराम मीना, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता रूपनारायण बैरवा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.