मजदूर दिवस पर श्रमिकों को मिले संवैतनिक अवकाश, इंटक ने सौपा ज्ञापन


भीलवाडा। आगामी 1 मई को मजदूर दिवस के अवसर पर भीलवाड़ा जिले में संचालित टेक्सटाइल एवं औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों को संवैतनिक अवकाश सुनिश्चित रूप से मिले इसको लेकर भीलवाड़ा जिला इंटक अध्यक्ष दीपक व्यास के नेतृत्व में उप श्रम आयुक्त सुनील यादव को एक मांग पत्र सौपा गया है, जिसमें सभी श्रमिकों को संवैतनिक अवकाश की सुनिश्चितता करवाने की मांग एवं कई फैक्ट्रियों में श्रमिकों को न्यूनतम वेतन में कटौती एवं अन्य सुविधाएं सी एल, पी एल, बोनस, ग्रेज्यूटी आदि की समस्याओं को लेकर भी ध्यान आकर्षित किया गया। मांग पत्र देते वक्त जिला महामंत्री कान सिंह चुंडावत, डूंगर सिंह, सीटू यूनियन के कामरेड ओमप्रकाश देवानी, गोपाल तेली, गोपाल गुर्जर सहित कई साथी उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  जैन मनीषी प्रो.डॉ. फूलचन्द्र जैन प्रेमी जी : व्यक्तित्त्व एवं कर्तृत्व (76वें जन्मदिन पर विशेष)
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now