तुलसी जी का पौधा वितरण कार्यक्रम में जनभागीदारी का उत्साह


कुशलगढ़|नगर के प्रमुख पिपली चौराहा पर रोटरी क्लब कुशलगढ़ के तत्वाधान में आयोजित तुलसी जी पौधा वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस आयोजन का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और आयुर्वेदिक महत्व को बढ़ावा देना था। क्लब के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में 200 से अधिक तुलसी के पौधे वितरित किए गए। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के पथिक मेहता सचिव यश खाबिया सहसचिव रौनक सेठ, उपाध्यक्ष रितेश बम,संरक्षक हरेंद्र पाठक एवं कोषाध्यक्ष अंकित कावड़िया उपस्थित थे। सचिव यश खाबिया ने बताया कि हमारे स्वास्थ्य के लिए भी अत्यधिक लाभकारी है। हर घर में तुलसी का पौधा होना चाहिए, जिससे हम प्रदूषण को कम कर सकते हैं और हमारे पारंपरिक आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति को सशक्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में पथिक मेहता एवं रौनक सेठ ने भी अपने विचार व्यक्त किए। विभिन्न समाजसेवी संगठनों और पर्यावरण प्रेमियों ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। तुलसी के पौधों को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया। यह पौधा न केवल वायु शुद्ध करता है, बल्कि इसके पत्तों से कई बीमारियों का उपचार भी संभव है।


यह भी पढ़ें :  Bhilwara : आंगनबाड़ी में पोषण अभियान की जानकारी ले,सुकन्या योजना के तहत बच्चों के खाते खुलवाएं
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now