नाथद्वारा के खुमानपुरा में किया लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित
नाथद्वारा महाजनसंपर्क अभियान के तहत नाथद्वारा विधानसभा के खुमानपुरा में लाभार्थी सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की विस्तार से चर्चा करते हुए योजना के लाभार्थियों का सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान लाभार्थी महिलाओं का इकलाई ओढ़ाकर स्वागत करते हुए सांसद दीया कुमारी ने कहा की मोदी सरकार की योजनाओं से पूरा देश लाभान्वित हुआ है। गरीब उत्थान के साथ साथ केंद्र ने राष्ट्र की मजबूती के लिए जो कदम उठाएं हैं वो बेमिसाल है। कोई सपने में भी नहीं सोच सकता था की जम्मू कश्मीर से धारा 370 को कोई हटा भी सकता है लेकिन मोदी जी ने यह काम कर दिखाया। अयोध्या में राम मंदिर बनने का सपना भी केंद्र सरकार के कारण ही पूरा हो पाया।
कार्यक्रम में कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, महेश प्रताप सिंह चौहान, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, जिला उपाध्यक्ष भीम सिंह चौहान, नाथद्वारा नगर अध्यक्ष प्रदीप काबरा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरदयाल सिंह, कल्पना चौहान, देवेंद्र सिंह, कैलाश चौधरी, सीपी धींग, शरद बागौरा, जितेंद्र सिंह, योगेन्द्र सिंह, असलम खाँ, शिवपाल सिंह, बामनहेड़ा सरपंच गोपाल जोशी सहित कई लाभार्थी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
K. K. Gwal

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.