राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद के एकलव्य संस्कार केंद्रो पर प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मनाया


कुशलगढ| राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद के एकलव्य संस्कार केंद्रो पर प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मनाया गया! जिसमें सर्वप्रथम दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। परिषद के कार्यकर्ताओं अलग-अलग केंदौ पर पहुंचकर संगठन द्वारा जनजाति क्षेत्र में छोटे-छोटे भैया बहनों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार पक्ष को मजबूत करते हुए एक अच्छी संस्कारित पीढ़ी निर्माण को लेकर ऐसे केंद्र खोले हैं और संगठन अनेकों प्रकार के प्रकल्पों के माध्यम से जनजाति समाज के सर्वांगीण विकास को लेकर क्षेत्र में काम कर रहा है। उपस्थित ग्राम समिति एवं अभिभावकों सदस्यों से निवेदन किया कि आप अपना संगठन समझ कर इस केंद्र की जिम्मेदारी स्वयं निभाएं एवं समय-समय पर इस केंद्र पर आने वाली समस्या का समाधान हम स्वयं अपने स्तर पर करें राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद एक समाजसेवी संगठन है जिसके माध्यम से हमारे गांव में केंद्र खोले हैं। जिन्हें सुचारू रूप से संचालित करने की हम सब की जिम्मेदारी है संगठन के कार्यकर्ताओं में जिला अध्यक्ष विजयसिंह देवदा, विभाग संगठन मंत्री धूलेश्वर भणात, जनजाति सुरक्षा मंच के बहादुरसिंह डामोर,श्रद्धा जागरण के जिला सह श्रद्धा प्रमुख कल्लू महाराज,दीपचंद महाराज, सज्जनगढ़ तहसील मंत्री धनसिंहजी देवदा आदि पदधिकारिओं ने संस्कार केदो पर पहुंचकर कार्यक्रम को संपन्न कराया! जिसमें एकलव्य संस्कार केंद्र खेरदा,वागौल,सन्दलाई सूरजकुंड,नागदा,नयागांव आदि केंद्रों के प्रवेश उत्सव संपन्न हुए। यह जानकारी संगठन मंत्री वेलजी देवदा ने दी|

यह भी पढ़ें :  उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा 21 को शाहपुरा में


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now