गंगापुरसिटी। नेहरू युवा केन्द्र (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) झांसी की रानी युवती मंडल मिर्जापुर के द्वारा ओम शिवम केरियर पांइट स्कूल मे ‘एक पेड़ माँ के नाम’ पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। झांसी की रानी युवती मंडल की अध्यक्ष पायल मीणा ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को की गई थी। जागरूकता कार्यक्रम करने का मुख्य उद्देश्य माँ के नाम पर पेड़ लगाकर बढ़ती ग्लोबल वार्मिग से निजात पाना और धरती के भविष्य को बचाना है। अभियान का उद्देश्य माँ और प्रकृति के प्रति सम्मान और समर्पण की एक स्थाई स्मृति का निर्माण करना है। ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान एक प्रयास है जो हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है। इसी अभियान के तहत विधालय मे चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कि गई जिसमे प्रथम खुशी दितीय सुमित्रा गुर्जर व तृतीय स्थान कल्पेश मीना रहे विधार्थीयो को स्मृती चिन्ह देकर सम्मानित किया गयाl जागरुकता कार्यक्रम में विधालय निदेशक महेंद्र नापित एवं एबीवीपी के प्रांत संयोजक सीताराम गुर्जर नेहरू युवा केंद्र के रिजुल गर्ग बतौर अतिथि शामिल रहे। अतिथियों ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हर संभव प्रयास करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में ओम शिवम करियर पांइट स्कूल के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की भी सराहनीय भागीदारी रही। कार्यक्रम के अंत में मौजूद विद्यार्थियों को पौधे भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया और विधालय में अशोक एवं छायांदार वृक्ष लगाकर उनकी सार संभाल का जिम्मा लिया गया। विद्यालय परिवार ने कार्यक्रम की खूब सराहना कीl इस दौरान कार्यक्रम में झांसी की रानी युवती मंडल की अध्यक्ष पायल मीणा, रोशन मीणा, हेमलता जागा, मीनाक्षी शर्मा, शालू बाई, काजल जाटव, देवकी महावर, व विधालय स्टाफ सहित अन्य कई युवा उपस्थित रहे।