पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू ने अनोखेअंदाज में मूकबधिर छात्रों संग मनाया जन्मदिन


मूक बधिर व दृष्टिहीन छात्र-छात्राओं के साथ काटा केक, लगाया रुद्राक्ष का पौधा, दिया हरियाली का संदेश

भीलवाडा। पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू ने अपना जन्मदिन शुक्रवार को अनोखे अंदाज में मुक बधिर विद्यालय में मूक बधिर व दृष्टिहीन छात्र-छात्राओं के साथ केक काटकर मनाया एवं हरियाली का संदेश देते हुए रुद्राक्ष का पौधा लगाया। मुकबधिर बच्चों द्वारा जाजू को जन्म दिवस पर हैंडमेड गिफ्ट कार्ड व बूके भेंट किए। जाजू एवं उनकी पत्नी सुशीला जाजू व परिवार जनों द्वारा जन्म दिवस के अवसर पर मुक बधिर छात्रों को रिटर्न गिफ्ट के रूप में पौधे लगे गमले भेंट किये। जाजू के साथ परिवार सदस्य गौरव प्रशिता जाजू, आराध्य अबीर जाजू, प्रिया माहेश्वरी, भारती जैन, मूकबधिर विद्यालय सचिव बी.सी. लोगड़, प्रतिभा सिंह व ओमप्रकाश शर्मा मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि जाजू ने अपना पूर्व जन्मदिन पंचमुखी मुक्तिधाम में मनाकर वहां के कर्मचारियों को साईकिल भेंट की थी।


यह भी पढ़ें :  भाविप विवेकानंद शाखा की काव्य गोष्ठी मे कार्यकर्ताओं को दिया जिम्मेदारी और सेवा का संदेश
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now