इन्टेक की पृथ्वी दिवस पर निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता सम्पन्न


पृथ्वी हमारा घर है और इसका संरक्षण एवं संतुलन हम सभी की जिम्मेदारी : बाबूलाल जाजू

भीलवाडा। इण्डियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एण्ड कल्चरल हेरिटेज भीलवाड़ा द्वारा पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में रा.बा.उ.मा.वि. गुलमण्डी विद्यालय में पृथ्वी के संरक्षण विषय पर आयोजित निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसमें 54 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

इन्टेक कन्वीनर बाबूलाल जाजू ने मुख्य वक्ता के रुप में मौजूद छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी लालची वृत्ति के चलते जंगलों की कटाई, अवैध खनन, नदियों, झील-जलाशयों के प्रदूषित होने से पृथ्वी का मिजाज बदल रहा है व तापमान बढ़‌ने से कहीं अकाल तो कहीं बाद व भूकम्प जैसी प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है। जाजू ने पृथ्वी दिवस को त्यौहार के रुप में मनाने, पुराने पेड़ों को बचाने के साथ ही नये पेड़ लगाने, पॉलिथिन का उपयोग नहीं करने की अपील की। उन्होंने बच्चों को नारों के माध्यम से ‘धूल, धुआं और बढ़ता शोर, पृथ्वी चली विनाश की ओर’ से पृथ्वी संरक्षण की सीख दी। जाजू ने कहा कि पृथ्वी हमारा घर होने के साथ ही पशु-पक्षियों का आश्रय स्थल भी है और इसका संरक्षण एवं संतुलन हम सभी की जिम्मेदारी है।

विद्यालय गतिविधि प्रभारी गुमानसिंह पीपाड़ा एवं सुरेश सुराणा ने इन्टेक संस्था का परिचय देते हुए बताया कि विजेताओं एवं प्रतिभागियों को प्रप्शंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। प्रिंसीपल उषा शर्मा ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में कृष्णा कोली प्रथम, पुष्पाकुमारी कोली द्वितीय व भूमिका गोयल तृतीय रही वहीं जूनियर वर्ग में कृपांशी मोची प्रथम, आईशा शिधिका द्वितीय व जीनत बानू तृतीय रही। पोस्टर प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रथम संगीता सोनी, द्वितीय मेघा बसीटा व तृतीय कृष्णा मीणा रही। जूनियर वर्ग में प्रथम आईशा खातून, द्वितीय प्रियंका बैरा व तृतीय दिव्या कुमारी तेली रही। प्रतियोगिता में रजनी मेहता, मंजू बाहेती, छोटी जाटोलिया, संतोष जोशी, मधु मण्डोवरा, सुनीता सिरोठा ने भी संबोधित किया। संचालन यामिनी गहलोत ने किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now