बारहठ महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन


बारहठ महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

शाहपुरा मूलचन्द पेसवानी/ श्री प्र.सिं.बा. राजकीय महाविद्यालय में मतदाता साक्षरता क्लब (ELC) एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित कार्यक्रमों की श्रृखला में आज निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ. पुष्करराज मीणा ने संकाय सदस्यों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता हेतु कहा कि लोकतान्त्रिक देश में जनप्रतिनिधियों के चयन हेतु मतदान की महती उपादेयता है। प्रत्येक वयस्क मतदाता को मतदान जैसे पुनीत कार्य में भाग लेकर अपने नैतिक दायित्व कानिर्वहन करना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी धर्मनारायण वैष्णव ने निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करवा बताया कि 18 वर्ष की आयु प्राप्त प्रत्येक मतदाता को मतदाता सूची में नाम जुडवाकर मतदान प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए। इसके लिए वोटर हेल्प लाइन एप (VHA App) एव बी.एल.ओ. के माध्यम से पंजीकरण करा सकते है। निबंध प्रतियोगिता में महेन्द्र जाट प्रथम, शिवानी गुर्जर द्वितीय एवं शिवराज आचार्य व कोमल कँवर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक रामातार मीना, मूलचन्द खटीक, प्रियंका ढाका,एवं अतुल कुमार जोशी रहे।


यह भी पढ़ें :  शाहपुरा में अणुव्रत समिति की कार्यकारिणी घोषित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now