मुक्त विश्वविद्यालय में सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना


सोलर पैनल से होगी विद्युत बिल की बचत- कुलपति

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित कर दी गई है। उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन से प्राप्त अनुदान से विश्वविद्यालय में 230 किलोवाट के सौर ऊर्जा संयंत्र के सफल इंस्टॉलेशन के उपरांत शुक्रवार को राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल के संरक्षकत्व में कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल विनय कुमार एवं वित्त अधिकारी पूनम मिश्रा के साथ इसकी विधिवत घोषणा की। इस अवसर पर आयोजित समारोह में कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि विश्वविद्यालय में उच्च गुणवत्ता वाले सौर पैनल को इंस्टॉल किया गया है। अब हम सौर ऊर्जा का उपयोग करके विद्युत बिल की बचत कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा एक स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत है जो पर्यावरण पर कम प्रभाव डालती है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के गंगा, यमुना एवं सरस्वती परिसर की इमारतें ऊर्जा-कुशल हैं और यहां सौर ऊर्जा जैसे नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों का उपयोग प्रारंभ कर दिया गया है। 26 मार्च 2025 से सोलर प्लांट के इंस्टॉल और संचालन का कार्य चल रहा था। इस प्रणाली में सौर पैनल सूर्य की ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करेगी, जिससे विश्वविद्यालय को प्रकाशमान किया जा सकेगा। इसके साथ ही सौर ऊर्जा से विश्वविद्यालय में अतिरिक्त ऊर्जा की बचत होगी और राष्ट्र निर्माण की दिशा में विश्वविद्यालय प्रगति करेगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now