जल मन्दिर की स्थापना नर ही नारायण सेवा है


डीग 9 सितंबर| श्री जवाहर प्रदर्शनी एवं बृज यात्रा मेले में युवा शक्ति संगठन के द्वारा जल मंदिर की स्थापना की गई।
इस दौरान नर ही नारायण के ध्येय वाक्य को चरितार्थ करते हुए मेले के अंदर आने जाने वाले लोगों के लिए शीतल और मीठे जल की सेवा अनवरत रूप से की जा रही है।
सेवा समिति के मिडिया प्रभारी मनोज पाराशर मनु ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा शक्ति संगठन शिव सहयोग और समर्पण के लिए समाज के प्रति प्रतिबद्ध है ।नर सेवा नारायण सेवा को चरितार्थ करते हुए यह संगठन इस पुनीत कार्य को कर रहा है। इस मौके पर राजेंद्र बालोठिया, लोकेश मित्तल, चंद्रभान सैनी ,दीपक बंसल, दीपक अग्रवाल, रम्भो भगत, प्रहलाद जसोरिया, मुकेश गोयल ,विष्णु उपाध्याय, दर्शन नौहवार मौजूद थे।


यह भी पढ़ें :  विधायक ने किया सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा का लोकार्पण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now