यूरो किड्स व यूरो एकेडमी ने अतुल्य भारत थीम पर मनाया वार्षिकोत्सव

Support us By Sharing

बच्चों ने दी नृत्य एवं गायन की मनमोहक प्रस्तुतियां, कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की विविधताओं को किया समावेश

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) यूरो किड्स स्कूल एवं यूरो एकेडमी स्कूल का वार्षिकोत्सव आटुण स्थित स्कूल प्रांगण में संपन्न हुआ। प्रिंसिपल अंशिका झंवर ने बताया कि वार्षिकोत्सव अतुल्य भारत थीम पर आधारित था। प्रोग्राम में भारत देश की विभिन्न संस्कृति के बारे में चित्रण किया गया। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की विविधताओं को समावेशित करते हुए नृत्य एवं गायन प्रस्तुतियां मनमोहक रूप से बच्चों ने दी। सबसे सर्द रात होते हुए भी देर रात तक पेरेंट्स प्रोग्राम का आनंद उठाते रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविंद कुमार शर्मा, उप कुल सचिव, राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर तथा विशिष्ट अतिथि पर्यावरण प्रेमी उज्जवल दाधीच थे। मुख्य अतिथि शर्मा ने बताया कि सभी अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को अपनी मोरल वैल्यूज को कभी नहीं भूलना चाहिए एवं मोरल वैल्यू को फॉलो करना चाहिए। कार्यक्रम में सभी अभिभावकों ने 21 परमवीर चक्र विजेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके द्वारा देश के लिए किए गए त्याग एवं बलिदान के बारे में जाना। अंत में डायरेक्टर सरोज बांगड़ ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।


Support us By Sharing