5 दिन बाद भी बोरवेल में गिरी महिला को नहीं निकाला जा सका


5 दिन बाद भी बोरवेल में गिरी महिला को नहीं निकाला जा सका

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। क्षेत्र के रामनगर ढोसी की बैरवा ढाणी में मंगलवार की शाम बोरवेल में गिरी महिला मोनिका बेरवा पत्नी सुरेश बेरवा को शनिवार 5 दिन बाद भी बाहर नहीं निकाला जा सका इस कारण महिला के परिजनों का हादसा की आशंका को चलते रो-रो कर बुरा हाल है पुलिस एवं प्रशासन 5 दिन से महिला को निकालने का भरपूर प्रयास कर रहा है एवं सभी संसाधन इस कार्य में लगे हैं शनिवार को राहत दलने 95 फीट गहराई तक 3 फीट चौड़े पाइप को बोरवेल में डाल दिए एवं एनडीआरएफ के स्पेशलिस्ट जवानों को ऑक्सीजन व लाइट व्यवस्था से नीचे उतर जा चुका है मौके पर एसडीएम हरिराम मीणा एवं सीओ संतराम सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी राहत दल के साथ मौजूद है घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा है उपचार या फिर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल टीम को मौके पर ही मौजूद रखा गया है अब शायद महिला का जीवित रहना संभव नहीं है शनिवार देर रात तक महिला को बाहर निकले जाने की पूरी संभावना है महिला के जीवित या मृत होने की पुष्टि प्रशासन उसकी स्थिति को देखकर ही करेगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now