घोषणा के बाद भी स्कूल का नाम क्रांतिकारी बारहठ पर न हो सका


घोषणा के बाद भी स्कूल का नाम क्रांतिकारी बारहठ पर न हो सका
राज्य सरकार क्रांतिकारी के नाम पर भी दे रही है धोखा, विद्यालय का नामकरण न हो सका

शाहपुरा,मूलचन्द पेसवानी/ समूचे देश में आजादी आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले क्रांतिकारी केसरीसिंह बारहठ के जन्मस्थल देवखेड़ा में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का नामकरण राज्य सरकार की घोषणा के बाद भी उनके नाम पर नहीं हो सका है। राज्य सरकार की घोषणा के बाद अब तक विधिसम्मत आदेश जारी न होने के कारण यह कार्य अटका पड़ा है। राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने शाहपुरा जिला मुख्यालय पर हाल ही संपन्न जिला स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी इस आशय की घोषणा की थी।

शहीद कु प्रताप सिंह बारहठ संस्थान शाहपुरा के सचिव कैलाश सिंह जाड़ावत ने बताया कि देवखेड़ा स्कूल के नामकरण आदेश अब तक नही मिला। इससे बारहठ परिवार व इनसे जुड़ी संस्थाओं के पदाधिकारियो ंमें गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया है। इनका कहना है कि आचार संहित लगने के बाद आदेश जारी होने का कोई मायने नहीं है।
महान क्रांतिकारी केसरी सिंह बारहठ की जन्म स्थली देवखेड़ा में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को ग्रामवासियों की मांग पर केसरी सिंह बारहठ के नाम से प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को दो वर्ष पूर्व प्रेषित किया था। इसके बाद ग्राम पंचायत, जिला कलेक्टर भीलवाड़ा, और शिक्षा विभाग बीकानेर से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी हो चुके है। विधायक और सांसद की अनुशंसा भी सलग्न की जा चुकी है। 21 नवंबर 22 को केसरी सिंह बारहठ की जयंती के जयपुर में हुए समारोह के दौरान मंच से राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने घोषणा की। 24 मई 23 को प्रताप सिंह बारहठ जयंती पर रविंद्र मंच जयपुर में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला और जलदाय मंत्री महेश जोशी ने पुनः स्कूल नामकरण प्रस्ताव को दोहराया। 15 अगस्त 2023 को राजस्व मंत्री ने 10 दिन में स्कूल नामकरण आदेश करवाने की बात आजादी के दिवस पर की थी। 25 अगस्त को राजस्थान सरकार की पत्रिका सुजस में सरकार की ओर से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देवखेड़ा का नाम अब ठाकुर केसरी सिंह बारहठ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के नाम से आदेश जारी करने के समाचार भी जारी किये गये।
शहीद कु प्रताप सिंह बारहठ संस्थान शाहपुरा के सचिव कैलाश सिंह जाड़ावत ने अफसोस जारी करते हुए कहा कि आज दो वर्ष बीत जाने व सरकार की साफ घोषणा के बाद भी स्कूल नामकरण के आदेश जारी नहीं हुए है। आज दिनाक 25 सितंबर 23 तक विद्यालय देवखेड़ा और प्रस्तावित संस्था शहीद प्रताप सिंह बारहठ संस्थान को राज्य सरकार से आदेश प्राप्त नही हुआ हे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now